खुल गया बैंक राधा रानी के नाम का भजन लिरिक्स | Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “खुल गया बैंक राधा रानी के नाम का भजन लिरिक्स | Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka Lyrics” चित्र विचित्र जी महाराज का गाया हुआ है। इस भजन में बनवारी से प्रार्थना की गयी है की हमे अपनी शरण में लेलो और हमे कृतघ्न करदो।


खुल गया बैंक राधा रानी के नाम का भजन लिरिक्स
Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka Lyrics

खुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।

खाता खुलवाने में भक्तो, लगता ना कोई खर्चा,
लगता ना कोई खर्चा, देर करो ना जल्दी आके,
भर लो अपना परचा, भर लो अपना परचा,
घाटे का नहीं है सौदा, खाता बड़े काम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।

कान्हा के संग अपनी सेटिंग, है पुरे जीवन की,
है पुरे जीवन की, बिना कमीशन लोन करा लो,
बात नहीं टेंशन की, बात नहीं टेंशन की,
प्रॉफिट ही प्रॉफिट मिलता, लॉस नहीं काम काम,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।

सेविंग खाता तुम खुलवाओ, या खुलवाओ करंट,
या खुलवाओ करंट, चक्रवृद्धि इंटरेस्ट मिलेगा,
हरपल तुम्हे अर्जेन्ट, हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,
एटीएम कार्ड मिलेगा, तुम्हे राधा नाम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।

खुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।

खाता खुलवाने में भक्तो, लगता ना कोई खर्चा,
लगता ना कोई खर्चा, देर करो ना जल्दी आके,
भर लो अपना परचा, भर लो अपना परचा,
घाटे का नहीं है सौदा, खाता बड़े काम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।

कान्हा के संग अपनी सेटिंग, है पुरे जीवन की,
है पुरे जीवन की, बिना कमीशन लोन करा लो,
बात नहीं टेंशन की, बात नहीं टेंशन की,
प्रॉफिट ही प्रॉफिट मिलता, लॉस नहीं काम काम,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।

सेविंग खाता तुम खुलवाओ, या खुलवाओ करंट,
या खुलवाओ करंट, चक्रवृद्धि इंटरेस्ट मिलेगा,
हरपल तुम्हे अर्जेन्ट, हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,
एटीएम कार्ड मिलेगा, तुम्हे राधा नाम का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर, कान्हा नंदगांव का।।

Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka

Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “खुल गया बैंक राधा रानी के नाम का भजन लिरिक्स | Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी