दुर्गा माता का भजन “तू मन से बुला के देख मैया आएगी लिरिक्स | Tu Man Se Bula Ke Dekh Maiya Aayegi Lyrics” सोनू निगम जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Tu Man Se Bula Ke Dekh Maiya Aayegi Lyrics
तू मन से बुला के देख मैया आएगी
तू लगन लगा के देख मैया आएगी
मंदिर मंदिर भटक रहा
मन ढूंढ रहा तू है किसको
जिसके हृदय में भाव है सच्चा
ढूंढ रही है माँ उसको
जरा भाव जगा के देख मैया आएगी
तू लगन लगा के देख मैया आएगी
आडम्बर को त्याग के
माँ के चरणों को तू थाम ले
जय मैया की जय मैया की
कहकर माँ का नाम ले
तू शरण में आके देख मैया आएगी
तू लगन लगा के देख मैया आएगी
सौरव मधुकर भले बुरे
कर्मो को पहचानती है
भाव है किसके मन में
कैसे ये सब कुछ मां ही जानती है
इसे अपना बना के देख मैया आएगी
तू लगन लगा के देख मैया आएगी
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “तू मन से बुला के देख मैया आएगी लिरिक्स | Tu Man Se Bula Ke Dekh Maiya Aayegi Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “तू मन से बुला के देख मैया आएगी लिरिक्स | Tu Man Se Bula Ke Dekh Maiya Aayegi Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।