भगवान गणेश “गणपति विसर्जन गीत लिरिक्स | Ganpati Visarjan Geet Lyrics” धीरज भंडारी जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Ganpati Visarjan Geet Lyrics
यूं न जाओ छोड़कर,
है गणपति अपना घर,
तुम हो हमारे,
तुम हो हमारे सब कुछ देवा,
तुम को नहीं खबर…
आये थे तुम खुशियां लेकर,
बरसाया था नूर यहां,
अभी-अभी तो मिलें थे हमसे,
अभी चले तुम दूर कहां…
कहां चले,
कहां चले हो भगवन बोलो,
मुंह हमसे मोड़कर …
यूं न जाओ छोड़कर,
है गणपति अपना घर,
तुम हो हमारे ,
तुम हो हमारे सब कुछ देवा,
तुम को नहीं खबर…
तुमसे घर में रौनक थी ,
लगता था सब नया-नया,
रोज त्यौहार सा रहता था,
खुशियों का था बंधा समा…
भर आया,
भर आया दिल तुम जो चले,
हर नाता तोड़कर …
यूं न जाओ छोड़कर,
है गणपति अपना घर,
तुम हो हमारे,
तुम हो हमारे सब कुछ देवा,
तुम को नहीं खबर…

Ganpati Visarjan Geet Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “गणपति विसर्जन गीत लिरिक्स | Ganpati Visarjan Geet Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ganpati Visarjan Geet Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।