श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “चुपके से बाबा आएगा लिरिक्स | Chupke Se Baba Aayega Lyrics” श्याम सलोना जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Chupke Se Baba Aayega Lyrics
चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया,
चुपके से बाबा आएगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया।
तेरे नाम से ही मेरा नाम चले,
कृपा से तेरी पहचान मिले,
देखे ये ज़माना प्यार तेरा,
तूने पूरा किया अरमान मेरा,
ना जाने क्या रिश्ता है,
लगता तू अपना है,
चरणों में तेरे मैं, बैठा रहूँ,
मेरे श्याम सा मैं तो होने लगा,
रहमत बाबा की पाने लगा,
इत्तर सा मैं महकाने लगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा, ओ,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया।
मेरे दिल में बसी तस्वीर तेरी,
तेरे दर से बनी तकदीर मेरी,
तेरे जैसा दयालु और नहीं,
मेरा तो सहारा श्याम तू ही,
दीवाना मैं तेरा हूँ,
जगता ना सोता हूँ,
खयालों में तेरे मैं, खोया रहूँ,
खुशियाँ जीवन में है हर पल,
तेरा ही बाबा है ये असर,
जय कौशिक पर है तेरी नज़र,
ये सोच के मन हर्षाये, मेरा,
ओ, जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया।
चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया।
चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया,
चुपके से बाबा आएगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया।
तेरे नाम से ही मेरा नाम चले,
कृपा से तेरी पहचान मिले,
देखे ये ज़माना प्यार तेरा,
तूने पूरा किया अरमान मेरा,
ना जाने क्या रिश्ता है,
लगता तू अपना है,
चरणों में तेरे मैं, बैठा रहूँ,
मेरे श्याम सा मैं तो होने लगा,
रहमत बाबा की पाने लगा,
इत्तर सा मैं महकाने लगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा, ओ,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया।
मेरे दिल में बसी तस्वीर तेरी,
तेरे दर से बनी तकदीर मेरी,
तेरे जैसा दयालु और नहीं,
मेरा तो सहारा श्याम तू ही,
दीवाना मैं तेरा हूँ,
जगता ना सोता हूँ,
खयालों में तेरे मैं, खोया रहूँ,
खुशियाँ जीवन में है हर पल,
तेरा ही बाबा है ये असर,
जय कौशिक पर है तेरी नज़र,
ये सोच के मन हर्षाये, मेरा,
ओ, जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया।
चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा,
फ़िर मुझको गले लगाएगा,
ये सोच के मन हर्षाये मेरा,
जब से है नाम लिया,
श्याम ने थाम लिया।
Chupke Se Baba Aayega Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “चुपके से बाबा आएगा लिरिक्स | Chupke Se Baba Aayega Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Chupke Se Baba Aayega Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।