भगवान गणेश “फिर से सजा दो दुनिया सारी लिरिक्स | Phir Se Saja Do Duniya Saari Lyrics” शान जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Phir Se Saja Do Duniya Saari Lyrics
गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
विपदा है भारी बस तुझसे हारी
बीच भवर में अटकी नैया हमारी
फिर से वही सवेरा ला दो
सब मंगल मये फिर करवा दो
सब करते अर्ज तुम्हारी,
तुझपे टिकी है दुनिया सारी
तेरी किरपा ही है सुखकारी
ओ गणपति भप्पा,
अर्जी सुनी होगी हमारी
ओ विगनो के हरता
फिर से सजा दो दुनिया सारी
गणपति भप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया
बाप्पा जैसे आते थे वैसे ही आना
भगतो के सारे कष्ट मिटाना
जो भी हुई गलती दुनिया से
बाप्पा उन्हें क्षमा कर जाना
निभाई हमेशा तूने यारी
तेरी किरपा ही है सुख कारी
ओ गणपति भप्पा
अर्जी सुनी होगी हमारी
ओ विगनो के हरता
फिर से सजा दो दुनिया सारी
गणपति भप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “फिर से सजा दो दुनिया सारी लिरिक्स | Phir Se Saja Do Duniya Saari Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Phir Se Saja Do Duniya Saari Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।