Maine Tere Hi Bharose Hanuman

Maine Tere Hi Bharose Hanuman Lyrics

मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ।
मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥

काहे की या नाव बनाई,
काहे की पतवार,
रामा काहे की लगा दी जंजीर,
सागर में नैया डार दई,
मैने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥

राम नाम की नाव बनाई,
भक्ति की पतवार,
ओ रामा ज्ञान की लगा दी जंजीर,
सागर में नैया डार दई,
मैने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥

कौन सखी वामें बैठनहारे,
कौन है खेवनहार,
रामा कौन लगाहे बेड़ा पार,
सागर में नैया डार दई,
मैने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥

सीता मैया बैठनहारी,
लक्ष्मण खेवनहार,
मोरे राम जी लगावे बेड़ा पार,
सागर में नैया डार दई,
मैने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥

तुलसीदास आस रघुवर की,
चरणन में बलिहार,
मोरे बालाजी लगाहे बेडा पार,
सागर में नैया डार दई ।
मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान
सागर में नैया डाल दई ॥

मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ।
मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी