श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “कभी लो खबर हमारी भजन लिरिक्स | Kabhi Lo Khabar Hamari Bhajan Lyrics” संजय मित्तल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Kabhi Lo Khabar Hamari Bhajan Lyrics
कभी लो खबर हमारी,
कभी हाल पूछ जाओ ।
मेरे श्याम आ जाओ,
घनश्याम आ जाओ
दिनों के तुम सहारे,
कभी तो गले लगाओ ।
मेरे श्याम आ जाओ,
घनश्याम आ जाओ ।।
हो एक गम तो सह भी ले,
गम भी तो है हजारो ।
कैसे जियेंगे बाबा,
तुम ही जरा विचारो
दुःख सारे अब हरो तुम,
सुख नीर तुम बहाओ ।
मेरे श्याम आ जाओ,
घनश्याम आ जाओ ।।
अपने हुए पराए,
कैसी ये दुनियादारी ।
रिश्तो पे भी है बाबा,
मतलब पड़ा है भारी
अपना बना के बाबा,
अपने है क्या बताओ ।
मेरे श्याम आ जाओ,
घनश्याम आ जाओ ।।
किस्मत को है मनाते,
कभी तुमको है मनाते ।
इक दिन तो आएगा तू,
खुद को है ये बताते
किस्मत भले ना माने,
निर्मल तुम मान जाओ ।
मेरे श्याम आ जाओ,
घनश्याम आ जाओ ।।
कभी लो खबर हमारी,
कभी हाल पूछ जाओ ।
मेरे श्याम आ जाओ,
घनश्याम आ जाओ
दिनों के तुम सहारे,
कभी तो गले लगाओ ।
मेरे श्याम आ जाओ,
घनश्याम आ जाओ ।।

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “कभी लो खबर हमारी भजन लिरिक्स | Kabhi Lo Khabar Hamari Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kabhi Lo Khabar Hamari Bhajan Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।