दुर्गा माता का भजन “माँ से मिलन का शुभ दिन आया लिरिक्स | Maa Se Milan Ka Shubh Din Aaya Lyrics” निधि साहिल जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Maa Se Milan Ka Shubh Din Aaya Lyrics
माँ से मिलन का शुभ दिन आया ।
माँ से मिलन की घडी आई ।।
माँ के अंचल में जनक है
सेवा में सुखसार है,
माँ के आशीर्वाद से मिटते
दुनिया के दुःख सार है ।
बिगड़ी बनाये भाग्य जगाये,
मैया की चरणों की परछाई,
माँ से मिलन का शुभ दिन आया ।।
आजा माँ दो बाते करले
दिल की परते खोल दे,
और उसे जो कह नही पाए
एक दूजे से बोल दे ।
बस तुही जाने बस मैं है जानू
रिश्ते की अपने माँ गहराई,
माँ से मिलन का शुभ दिन आया ।।
माँ तेरी ममता का साया
बच्चो पर दिन रात हो,
साहिल केसर पर जगदम्बे
हर दम तेरा हाथ हो ।
शुकर गुजा रू तन मन वारु
मांगे बिना हर ख़ुशी पाई
माँ से मिलन का शुभ दिन आया ।।
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “माँ से मिलन का शुभ दिन आया लिरिक्स | Maa Se Milan Ka Shubh Din Aaya Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Maa Se Milan Ka Shubh Din Aaya ” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।