श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “मैं पतंग हु प्यारे तेरे हाथ हैं लिरिक्स |Main Patang Hu Pyare Tere Hath Hai Lyrics” संदीप बंसल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Main Patang Hu Pyare Tere Hath Hai Lyrics
मैं पतंग हु प्यारे तेरे हाथ है मेरी डोर,
मैं हु तेरी मर्जी पे नचाले जिस और ।
एक चले न बाबा तेरे आगे मेरा जोर,
मैं हु तेरी मर्जी पे नचाले जिस और ।।
मैं पतंग हु प्यारे तेरे हाथ है मेरी डोर ।
मैं हु तेरी मर्जी पे नचाले जिस और ।।
तू श्याम बाबा मेरा तू ही मेरी मैया,
थाम के कलाही चलना धुप हो जा छइया ।
देख के तुझको सोऊ तेरे भजन से जागे बोर,
मैं हु तेरी मर्जी पे नचाले जिस और ।।
मैं पतंग हु प्यारे तेरे हाथ है मेरी डोर ।
मैं हु तेरी मर्जी पे नचाले जिस और ।।
जीत भी काबुल मुझे हार भी काबुल है,
प्यार तेरे फूलो से भी हार भी काबुल है ।
जीत के ना इतराऊ हारू तो करू ना छोर,
मैं हु तेरी मर्जी पे नचाले जिस और ।।
मैं पतंग हु प्यारे तेरे हाथ है मेरी डोर ।
मैं हु तेरी मर्जी पे नचाले जिस और ।।
करू मैं गुलामी तेरी यही मेरा खवाब है,
अजमा के देख ये गुलाम ला जवाब है ।
तू जो कहे मैं तो नाचो तेरे आगे बनके मोर,
तेरी ख़ुशी की खातिर बन जाऊ माखन चोर ।।
मैं पतंग हु प्यारे तेरे हाथ है मेरी डोर ।
मैं हु तेरी मर्जी पे नचाले जिस और ।।
राम भजन | दुर्गा भजन | विष्णु भजन | आरती |
शिव भजन | श्याम भजन | गणेश भजन | चालीसा |
कृष्ण भजन | हनुमान भजन | साईं भजन | स्तुति |
गुरु भजन | शनि भजन | देशभक्ति | स्तोत्र |
लक्ष्मी भजन | राधा भजन | जैन भजन | मीरा |

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मैं पतंग हु प्यारे तेरे हाथ हैं लिरिक्स | Main Patang Hu Pyare Tere Hath Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Main Patang Hu Pyare Tere Hath Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।