हे लम्बोदर गणराजा लिरिक्स | Hey Lambodar Ganraja Lyrics

भगवान गणेश “हे लम्बोदर गणराजा लिरिक्स | Hey Lambodar Ganraja Lyrics” नंदू जी ताम्रकार जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Hey Lambodar Ganraja Lyrics

तू हर जर्रे जर्रे में रोशन रहता है,
तेरा सब पे, कर्म भी रहता है ।
पड़ जाती है मेरी झोली छोटी,
मेरा गणेशा जब देता है ।।

तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है ।
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है ।।

हे लम्बोदर गणराजा,
तेरा जग तो निराला है ।
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है ।।

किस किस से बताऊँ मैं,
क्या तेरा मेरा नाता है ।
तू रहमत का दरिया है,
तू मेरा किनारा है ।।

तेरा दर तो हकीकत में ।
खुशियों का खजाना है ।।

बिगड़ी हुई तकदीरे,
तूने पल में सँवारी हैं ।
गणराजा तेरी करुणा ने,
हम सबको ही पाला है ।।

तेरा दर तो हकीकत में ।
खुशियों का खजाना है ।।

मैं कैसे करूँ शुक्रिया,
इतनी मुझमें ताकत नहीं ।
तूने लाज रखी तब तब,
मैंने जब जब पुकारा है ।।

तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है ।
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है ।।

हे लम्बोदर गणराजा,
तेरा जग तो निराला है ।
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है ।।

Hey Lambodar Ganraja Lyrics

हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “हे लम्बोदर गणराजा लिरिक्स | Hey Lambodar Ganraja Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hey Lambodar Ganraja Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी