मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है भजन लिरिक्स | Mujhe Tumne Data Bahut Kuch Diya Hai Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है भजन लिरिक्स | Mujhe Tumne Data Bahut Kuch Diya Hai Lyrics” मृदुल कृष्णा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।

https://youtube.com/watch?v=hQavaYjbxsM

Mujhe Tumne Data Bahut Kuch Diya Hai Lyrics

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।।

ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी,
तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी,
तुम्ही ने तो जीने के काबिल किया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।।

मुझे है सहारा तेरी बंदगी का,
है जिस पर गुज़ारा मेरी ज़िन्दगी का,
मिला मुझ को जो कुछ तुम्ही से मिला है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।।

किया कुछ ना मैंने, शरमसार हूँ मैं,
तेरी रहमतो का तलबगार हूँ मैं,
दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।।

मिला मुझको जो कुछ बदोलत तुम्हारी,
मेरा कुछ नहीं सब है दौलत तुम्हारी,
उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।।

मेरा ही नहीं तू सभी का है दाता,
तुही सब को देता, तुही है खिलाता,
तेरा ही दिया मैंने खाया पीया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।।

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।।

Mujhe Tumne Data Bahut Kuch Diya Hai Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है भजन लिरिक्स | Mujhe Tumne Data Bahut Kuch Diya Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mujhe Tumne Data Bahut Kuch Diya Hai Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी