दुर्गा माता का भजन “दो एकम दो दो दुनी चार लिरिक्स | Do Ekam Do Do Duni Char Lyrics” अनुराधा पौडवाल जी और सोनू निगम जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Do Ekam Do Do Duni Char Lyrics
चाहे जितनी उम्र हमारी
पर माँ के है बच्चे सारे
आओ याद करे पहाड़ा वाली को
गिन कर आज पहाड़े
दो एकम दो, दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
दो एकम दो, दो दूनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
दो तिया छ, दो चौके आठ
देखो जी देखो जी मेरी मैया जी के ठाठ
हो बोलो…
दो एकम दो, दो दूनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
दो एकम दो, दो दूनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
हो मैया की महिमा है बड़ी महान
जयकारे से गूंजता है सारा जहान
शेरावाली मैया तेरी ऊँची है शान
बच्चों को ममता को देती वरदान
लाल है बिंदिया लाल चुनरिया
जय हो.. लाल है बिंदिया लाल चुनरिया
लाली करे कमाल, लाल लाल
चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
बोलो.. दो एकम दो, दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
दो पन्जे दस, दो छक्के बारह
भक्तो को मैया ने दिया सहारा
जय हो
दो एकम दो, दो दूनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की जय जयकार
शक्ति की ज्योत देवो ने लगाई
शक्ति की शक्ति ने धूम मचाई
शक्ति की शक्ति ने धूम मचाई
भरते है पानी देवताओं के राजा
राजा इंद्र ने बाल्टी मंगाई
राजा इंद्र ने बाल्टी मंगाई
भैरव करते है निगरानी
जय हो
भैरव करते है निगरानी
लेकर हाथ में भाल, लाल लाल
हो चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
हो चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
बोलो.. दो एकम दो, दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
दो सत्ते चौदह, दो अठे सोलह
मैया जी के भजनों मे तन मन डोला
दो एकम दो, दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
पवन देव ने आके रसोई बनाई
सूरज की किरणों ने अग्नि जलाई
चंद्रमा की चांदनी ने किया है उजाला
तारी सितारों ने थाली सजाई
शेरावाली के भरे भंडारे, जय हो
शेरावाली के भरे भंडारे
करती है मालामाल, लाल लाल
चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
दो एकम दो, दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
दो एकम दो, दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
दो नव्वे अठरह, दो दाहे बीस
शक्ति के चरणों मे झुक जाए शीश
दो एकम दो, दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
Do Ekam Do Do Duni Char Lyrics
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “दो एकम दो दो दुनी चार लिरिक्स | Do Ekam Do Do Duni Char Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Do Ekam Do Do Duni Char Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।