भोले नाथ के अघोरी लिरिक्स | Bhole Nath Ke Aghori Lyrics

भगवान शिव का भजन “भोले नाथ के अघोरी लिरिक्स | Bhole Nath Ke Aghori Lyrics” हरीश मगन जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Bhole Nath Ke Aghori Lyrics

आ गये जी आ गये जी , भोले नाथ के अघोरी
नाथ के अघोरी , शम्भु नाथ के अघोरी
छा गये जी छा गये जी , भोले नाथ के अघोरी
आ गये जी ………..

उड़ रही राख देखो खेल रहे होरी,
बाज रहा धमरु नाचते अघोरी,
भस्मी रमाये रहे जी , भोले नाथ के अघोरी
आ गये जी ………..

भस्म लपेट रहे श्मशानों की,
तन पे सजी है तेरे दीवानों की,
तांडव मचा रहे जी , भोले नाथ के अघोरी
आ गये जी ………..

श्मशानों में देखो रात दिन बैठे,
करते है साधना मुण्डमाल लपेटे,
भूतो को डरा रहे जी , भोले नाथ के अघोरी
आ गये जी ………..

जहर हलाल पिया भोले ने जमाने में,
महिमा हरीश भरी पड़ी है पुराणों में,
मोहन कौशिक झूम रहे जी , भोले नाथ के अघोरी
आ गये जी ……….

Bhole Nath Ke Aghori Lyrics

हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “भोले नाथ के अघोरी लिरिक्स | Bhole Nath Ke Aghori Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Bhole Nath Ke Aghori Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी