गजानन पूरे कर दो काज लिरिक्स | Gajanan Pure Kar Do Kaaj Lyrics

भगवान गणेश “गजानन पूरे कर दो काज लिरिक्स | Gajanan Pure Kar Do Kaaj Lyrics” राम राणा जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Gajanan Pure Kar Do Kaaj Lyrics

गुरु चरणों में नमन करूँ,
फिर करूँ तुम्हारा ध्यान ।
शिव गोरा के लाडले,
मेरा आप ही रखना मान ।।

गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज ।
शिव गौरा के राज दुलारे,
देवों के सरताज ।।

सबसे पहले शिव भोले ने,
करि तुम्हारी पूजा ।
हम भी पहले तुम्हे मनाएं,
काम करें फाई दूजा ।।

लड्डुओं का तुम्हे भोग लगाएं,
आजाओ महाराज ।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज ।।

शिव गौरा के राज दुलारे ।
देवों के सरताज ।।

मूसे की तुम करो सवारी,
शोभा जग में न्यारी ।
एक दन्त गज बदन तुम्हारा,
जाऊं मैं बलिहारी ।।

तीन लोक में राज तुम्हारा,
धरती या आकाश ।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज ।।

शिव गौरा के राज दुलारे ।
देवों के सरताज ।।

सात सुरों से आज सजाई,
हमने तेरी माला ।
हमको चरणों में रख लेना,
सुनलो गौरी लाला ।।

तेरी किरपा से राणा की,
गूंजे ये आवाज़ ।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज ।।

शिव गौरा के राज दुलारे ।
देवों के सरताज ।।

Gajanan Pure Kar Do Kaaj Lyrics

हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “गजानन पूरे कर दो काज भजन लिरिक्स | Gajanan Pure Kar Do Kaaj Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Gajanan Pure Kar Do Kaaj Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी