श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “श्याम भक्तो कि गड्डी लिरिक्स | Shyam Bhakto Ki Gaddi Lyrics” कन्हैया मित्तल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Shyam Bhakto Ki Gaddi Lyrics
खाटू के दरबार में भर जाती झोली खाली
लखदातार खाटू वाला करता सबकी रखवाली
खाटू जी दरबार गया मै अजब नजारा देखा
सोने चांदी के मंदिर में बाबा बैठा देखा
जो भी आया दर पे उसके कर डी बल्ले बल्ले
इसके भक्तो कि गड्डी पूरी 150 पे चल्ले
अजब नज़ारे करके देखो सबकी झोली भरता
जिसको अपना कह दे बाबा उसके आगे आगे चलता
तुम भी करलो दर्शन कही पर रह जाओ ना कल्ले
इसके भक्तो कि गड्डी पूरी 150 पे चल्ले
नोट बंदी हुयी थी भारी टेंशन में थे सारे
खाटू जाने वाले प्रेमी मस्त मस्त थे सारे
श्याम प्रभु ने करके कृपा फिर भर दिए सबके गल्ले
इसके भक्तो कि गड्डी पूरी 150 पे चल्ले
मौज मनावे रोज मनावे जो भी खाटू जी को जावे
भजनों में हो मस्त मस्त वो बाबा का हो जावे
इसके रंग में रंग के देखो हम तो हो गये झल्ले
इसके भक्तो कि गड्डी पूरी 150 पे चल्ले
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “श्याम भक्तो कि गड्डी लिरिक्स | Shyam Bhakto Ki Gaddi Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Shyam Bhakto Ki Gaddi Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।