Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics | राम से बड़ा राम का नाम लिरिक्स

मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का भजन “Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics | राम से बड़ा राम का नाम लिरिक्स” – रविंद्र जैन जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।


Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics

।। दोहा ।।
राम नाम सबसे बड़ा ,
इससे बड़ान कोय ।
अपने बल तो रावण बड़े ,
जो लंका देवे खोय ।।

राम से बड़ा राम का नाम ,
राम से बड़ा राम का नाम ।
अन्त में यही आयेगा तेरे काम ,
राम से बड़ा राम का नाम ।।

वो अभिमानी डूब जाएंगे ,
जिनके मुख नहीं राम ।
वो पत्थर भी तिर जाएंगे ,
जिनपे लिखा है श्रीराम ।।

राम से बड़ा राम का नाम ,
राम से बड़ा राम का नाम ।।

बिना सेतु के सागर को कभी ,
लांघ सके ना राम ।
लांघ गये हनुमान उसी को ,
लेकर राम का नाम ।।

राम से बड़ा राम का नाम ,
राम से बड़ा राम का नाम ।।

नामी को तो चिन्ता हो रही ,
नाम न हो बद नाम ।
द्रोपदी ने जब पुकारा ,
झट आए घनश्याम ।।

राम से बड़ा राम का नाम ,
राम से बड़ा राम का नाम ।।

राम नाम का सुमिरण कर ले ,
कौड़ी लगे न दाम ।
नाम की डोरी बंध करके ही ,
आयेगे श्री राम ।।

राम से बड़ा राम का नाम ,
राम से बड़ा राम का नाम ।।

नत्थासिंह सुमिरण कर प्रभु का ,
बन जा दास गुलाम ।
राम नाम भजले सुबहा को ,
शाम को सीताराम ।।

राम से बड़ा राम का नाम ,
राम से बड़ा राम का नाम ।।

Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics

Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics | राम से बड़ा राम का नाम लिरिक्स” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics | Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics in Hindi” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी