Dada Teri Tasveer Lyrics
दादा महाराज दादा महाराज
तेरी जय जयकार होवे होवे दिन रात
खंडवा नगरिया के तारक तुम हो
सब भक्तो के पालक तुम हो
तेरी दया से चले जग संसार
दादा महाराज दादा महाराज
महिमा तेरी मेरे दिल में समाई है
शान से तूने दादा धूनी रमायी है
बिगड़े सवारे तूने मेरे कई काम
दादा महाराज दादा महाराज
कन कन में मेरे प्रभु तू ही समाया है
तेरा भगत तेरे चरणों में आया है
पार लगा दे तू मेरा ये जहां
दादा महाराज दादा महाराज
तेरी जय जयकार होवे होवे दिन रात
दादा महाराज दादा महाराज