पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “लाल लंगोटा हाथ में सोटा लिरिक्स | Lal Langota Hath Me Sota Lyrics” – लखबीर सिंह लक्खा जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Lal Langota Hath Me Sota Lyrics
लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
चले पवन की चाल ।
मेरा बजरंगबली ।।
माँ अंजनी का प्यारा है,
राम भगत मतवाला है ।
राम भजन में मस्त रहे ।।
भक्तो का रखवाला है
भूत प्रेत को मार भगावे ।
दुष्टो का है काल,
मेरा बजरंगबली ।।
जब जब राम ने हुकुम दिया,
पल में पूरा काम किया ।
राम सहारा लेकर के,
पूरा पर्वत उठा दिया ।।
राम सुमीर कर गढ़ लंका में,
धरा रूप विकराल ।
मेरा बजरंगबली ।।
मंगल और शनिवार के दिन,
तेरी पूजा भारी है ।
सालासर मेहंदीपुर में,
तेरी महिमा न्यारी है ।।
ये लख्खा अब तुझे मनाए,
काटो अब जंजाल ।
मेरा बजरंगबली ।।
सिया राम, सिया राम
सिया राम, सिया राम ।।

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “लाल लंगोटा हाथ में सोटा लिरिक्स | Lal Langota Hath Me Sota Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Lal Langota Hath Me Sota Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।