Chitiyan Ni Aundian Lyrics


Chitiyan Ni Aundian Lyrics

चिठियाँ नी आउंदियाँ मैनु
तेरी चिठियाँ नी आउंदियाँ
ग्यारस में याद तेरी सताती रही
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही

सब को तूने दिया भुलावा सारे पोहंच गये खाटू
मुझको तू बस ये बतादे तुझ बिन दिन कैसे काटू
रोते हुये दिल को मनाती रही
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही

ग्यारस आई स्जा है खाटू मेरा दिल वीरान है
श्याम का प्रेमी क्यों रो रहा है दुनिया ये हैरान है
फिर भी ये मूरत तेरी सजाती रही
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही

तेरे दर की प्यारी झांकी दुनिया में मशहूर है
मुझको इस से दूर क्यों रखा मेरा क्या कसूर है
कन्हियाँ मैं तेरा शूकर मनाती रही
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही

Chitiyan Ni Aundian Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी