तेरे बिना दिलदार मेरा दिल नहीं लगदा लिरिक्स | Tere Bina Dildar Mera Dil Nahi Lagta Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “तेरे बिना दिलदार मेरा दिल नहीं लगदा लिरिक्स | Tere Bina Dildar Mera Dil Nahi Lagta Lyrics” बाबा रसिका पागल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Tere Bina Dildar Mera Dil Nahi Lagta Lyrics

तेरे बिना दिलदार
हाय मेरा दिल नहि लगता

वो सपनो में आने वाले निंदिया उड़ाने वाले
मुझको तडपाने वाले रातों जगाने वाले
वो सपनो में आने वाले निंदिया उड़ाने वाले
सांवरिया सरकार
तेरे बिना दिल नहि लगता
हाय मेरा दिल नहि लगता

वो दर्शन को अखियाँ प्यासी दर्शन की झलक जरा सी
दर्शन का हूँ अभिलाषी सुनलो ओ घट घट वासी
देर्शन को आँखें प्यासी दिखला दो छटा जरा सी
सुन ली मेरी पुकार
तेरे बिना दिल नहि लगता
हाय मेरा दिल नहि लगता

ओ मोहन मुरलीया वाले जीविन है तेरे हवाले
सुन ले मेरे दिल हाल मुझ को भी गले लगा ले
ओ मोहन मुरली वाले जीवन है तेरे हवाले
तड़पे मेरा प्यार
तेरे बिना दिल नहि लगता
हाय मेरा दिल नहि लगता

छुप गये कहाँ प्राण पियारे भक्तों कि नैनन तारे
तेरे बिन नैन बिचारे तड़पे दिन रात हमारे
छुप गये कहाँ प्राण पियारे भक्तों कि नैनन तारे
औ पागल के यार
तेरे बिना दिल नहि लगता
हाय मेरा दिल नहि लगता

Tere Bina Dildar Mera Dil Nahi Lagta Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “तेरे बिना दिलदार मेरा दिल नहीं लगदा लिरिक्स | Tere Bina Dildar Mera Dil Nahi Lagta Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tere Bina Dildar Mera Dil Nahi Lagta Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी