दुर्गा माता का भजन “भक्तों के घर कभी आओ मां लिरिक्स | Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics” सौरभ मधुकर जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics
आओ मां आओ मां आओ मां,
भक्तों के घर कभी आओ मां ।
परिवार तुम्हारा है,
हमें तेरा ही सहारा है ।।
आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
तेरे चरणों में बिछ जायेंगे,
पलकों पर तुमको बिठायेंगे ।
हम तेरे भजन मीठे मीठे,
गा गा कर तुझे सुनाएंगे ।।
आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
तू इस जग की महारानी है,
मां तुझ से प्रीत पुरानी है ।
इस दिल में है डेरों बातें,
मां आज तुम्हे बतलानी है ।।
आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
यह घर मंदिर बन जाएगा,
मां एक बार तेरे आने से ।
रोशन होगा जीवन मेरा,
मां तेरी ज्योत जलाने से ।।
आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
कहने को यह घर मेरा है,
पर इस पर हक मां तेरा है ।
दो दिन के किराएदार है हम,
सुनो यहां रेन बसेरा है ।।
आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
परिवार तुम्हारा है,
हमें तेरा ही सहारा है ।
आओ मां आओ मां आओ मां,
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
- स्पेशल माता रानी के भजन
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये लिरिक्स
- चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स
- सर को झुकालो शेरावाली को मनालो भजन लिरिक्स
- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स
- अमृत की बरसे बदरीया लिरिक्स
- मैं बालक तू माता लिरिक्स
- लेके पूजा की थाली लिरिक्स
Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “भक्तों के घर कभी आओ मां लिरिक्स | Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।