जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया भजन के बारे में –
Song Name: जब से देखा तुझे
Singer : Vishnu Tiwari
Copyright: JMD Enterprises
जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया भजन लिरिक्स
जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया,
ओ शिर्डी वाले बाबा मैं तेरा हो गया,
तू दाता है तेरा पुजारी हु मैं,
तेरे दर का बाबा भिखारी हु मैं,
तेरे चोखट में दिल मेरा खो गया,
ओ शिर्डी वाले बाबा मैं तेरा हो गया,
जबसे मुझको साईं तेरी भक्ति मिली,
मेरे मुर्जाये जीवन में कलियाँ खिली,
जो न सोचा था वही हो गया,
ओ शिर्डी वाले बाबा मैं तेरा हो गया,
तेरे दरबार की अजब शान है,
जो भी देखे तुझपे कुर्बान है,
तेरी भक्ति का मुझको नशा हो गया,
ओ शिर्डी वाले बाबा मैं तेरा हो गया,
मैंने जब से है शिर्डी का दर्शन किया,
तेरे चरणों में तन मन ये अर्पण किया,
इक दफा शिर्डी नगरी में जो भी गया,
ओ शिर्डी वाले बाबा मैं तेरा हो गया,