वृंदावन के बांके बिहारी लिरिक्स | Vrindavan Ke Banke Bihari Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “वृंदावन के बांके बिहारी लिरिक्स | Vrindavan Ke Banke Bihari Lyrics” हरिदासी पूनम जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Vrindavan Ke Banke Bihari Lyrics

वृन्दावन के बांके बिहारी हम दर तेरे आये हैं,
मुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैं ।।

तेरे चरणों की छाया से दूर न करना मुझको,
जन्म जन्म तेरी सेवा करूँ मैं ऐसा वर दो मुझको,
खुशियां मिलती इस दर से हमें झोली फैलाये हैं,
मुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैं ।।

हर पल तेरा नाम पुकारूँ निष् दिन तुम्हे ध्याऊँ,
तेरी सेवा काम ना दूजा तेरे भजन मैं गाऊं,
तेरी रेहमत हो जाए यही आस लगाए हैं,
मुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैं ।।

धन्य हो गए ठाकुर जी हम पा के प्यार तुम्हारा,
सर पर हाथ सदा ही रखना ये उपकार तुम्हारा,
शर्मा लिखता भजन तुम्हारे जिनगी ये गुज़ारे हैं,
मुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैं ।।

Vrindavan Ke Banke Bihari Lyrics

Vrindavan Ke Banke Bihari Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “वृंदावन के बांके बिहारी लिरिक्स | Vrindavan Ke Banke Bihari Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Vrindavan Ke Banke Bihari Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी