कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “है तमन्ना मेरे दिल की बाबा यही लिरिक्स | Hai Tamanna Mere Dil Ki Baba Yahi Lyrics” राहुल संवारा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Hai Tamanna Mere Dil Ki Baba Yahi Lyrics
है तमन्ना मेरे दिल की बाबा यही
बस यूँ ही तेरा दीदार करता रहूं
मेरी नज़रें तुम्हारी नज़र से मिले
श्याम प्यारे तुझे प्यार करता रहूं
जितना देखूं तुझे दिल ये भरता नहीं
देखता ही रहूं दिल करता यही
बैठ कर तेरी तस्वीर के सामने
अपनी चाहत का इज़हार करता रहूं
अपने हाहों से श्याम सजाऊँ तुझे
बागा पचरंगा मैं पहनाऊं तुझे
तोड़ कर फूल लाऊँ गुलशन से मैं
तेरा फूलों से श्रृंगार करता रहूं
मुस्कराहट तेरी शोख चंचल अदा
तेरी मुरली की धुन पे हुआ मैं फ़िदा
गर ये चाहत गलत है कुंदन रहे
मैं ये गुस्ताखी हर बार करता रहूं
Hai Tamanna Mere Dil Ki Baba Yahi Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “है तमन्ना मेरे दिल की बाबा यही लिरिक्स | Hai Tamanna Mere Dil Ki Baba Yahi Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hai Tamanna Mere Dil Ki Baba Yahi Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।