सांवरे भरोसा तेरा है लिरिक्स | Sanwre Bharosa Tera Hai Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “सांवरे भरोसा तेरा है लिरिक्स | Sanwre Bharosa Tera Hai Lyrics” शुभम शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Sanwre Bharosa Tera Hai Lyrics

कीर्तन है श्याम आजा, तेरी ज्योत जलाई आजा ।
बनकर विश्वास तू मेरा, एक बार तो गले लगा जा ।।

सांवरे भरोसा तेरा है, तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है ।।

सुन्दर तेरा मुखड़ा देखूं, दिल तुझ में रम जाता है,
तेरी तलाश में ये दिल, तुझ में ही खो जाता है ।
तुझसे बातें करता हूँ, कभी ध्यान तेरा धरता हूँ,
जो बन जाता है मुझसे वो, सब अर्पण करता हूँ ।।

सांवरे भरोसा तेरा है, तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है ।।

सारी दुनिया में बाबा, चलती तेरी दातारी,
करते हो भक्तों की तुम, दूर सभी लाचार ।
दुःख लाखों का हर डाला, जीवन रोशन कर डाला,
मिल गया मुझे भी साथी, मेरा श्याम है खाटूवाला ।।

सांवरे भरोसा तेरा है, तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है ।।

इतनी सी अर्ज़ी लेकर,करता है ‘जयंत’’ वंदन,
कभी ना टूटे सांवरे,तुमसे मेरे प्यार का बंधन ।
जब जब दुनिया में आऊं,मैं सेवा तुम्हारी पाऊं,
तेरे नाम हो जीवन मेरा,सेवक तेरा कहलाऊँ ।।

सांवरे भरोसा तेरा है,तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है ।।

कीर्तन है श्याम आजा, तेरी ज्योत जलाई आजा ।
बनकर विश्वास तू मेरा, एक बार तो गले लगा जा ।।

सांवरे भरोसा तेरा है, तेरे बिन कौन सांवरे मेरा है ।।

Sanwre Bharosa Tera Hai Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “सांवरे भरोसा तेरा है लिरिक्स | Sanwre Bharosa Tera Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sanwre Bharosa Tera Hai Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी