पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी लिरिक्स | Tum Na Hote To Kya Hota Hanuman Ji Lyrics” – उदित नारायण जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Tum Na Hote To Kya Hota Hanuman Ji Lyrics
जय जय सिया राम की
जय बोलो हनुमान की
जय जय सिया राम की
जय बोलो हनुमान की
ना पार समुंदर मिलती प्रभु को जानकी
ना लखन लाल को मिलती संजीवनी प्राण की
तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी
तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
सब सुख लैह तुम्हारी शरणा
तुलसीदास ये कहते है
संग हो जिसके संकट मोचन
कष्ट उसे कब रहते है
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
हो भक्ति की शक्ति दिखलाई
सागर सेतू बंदवाया
राम प्रभु के काज सांवरे
धर्म युद भी जितवाया
ना जलती लंका रावण के अभिमान की
तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी
तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
मंगलकर्ता हे दुःख हर्ता
तुम शंकर के अवतारी
इसलिए तुम राम को प्यारे
राम की भक्ति तुम्हे प्यारी
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
मित्र सुग्रीव का राम प्रभु से
मिलन तुम्ही ने करवाया
वानर राज को राज दिलाया
प्रभु का काज भी बनवाया
ना वानर सेना बनती प्रभु श्री राम की
तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी
तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
जय जय सिया राम की
जय बोलो हनुमान की
श्रद्धा से जो अर्पण कर दे
लिख कर तुमको राम का नाम
फिर क्या कहना पल भर में ही
बन जाते है उसके काम
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
हो, राम काज करने को आतुर
मुख पे तुम्हारे जय श्री राम
सिया राम के जय करे संग
मुख पे हमारे जय हनुमान
नहीं होती है तुम बिन पूरी कथा श्री राम की
तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी
तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
हे मारुती नंदन शत शत तुम्हे वंदन
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी लिरिक्स | Tum Na Hote To Kya Hota Hanuman Ji Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी लिरिक्स | Tum Na Hote To Kya Hota Hanuman Ji Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।