Maa Sharda Maiya Ke Mandir Ko Jana Hai Lyrics


Maa Sharda Maiya Ke Mandir Ko Jana Hai Lyrics

माँ शारदा मैया के मंदिर को जाना है,
महिहर की मिटी को माथे से लगाना है,
माँ शारदा मैया के मंदिर को जाना है ॥

भगतो के लिए मैया अमृत बरसाती है,
दुष्टो के लिए माता चंडी बन जाती है ॥
अपने भी पापो का माँ नाश कराना है
माँ शारदा मैया के मंदिर को जाना है ॥

माँ संकट हरती है माँ मंगल करती है,
बने अनपूर्ण माँ भंडारे भरती है ॥
उसकी नजरो में तो कोई न बेगाना है,
माँ शारदा मैया के मंदिर को जाना है ॥

हम रम के जोगी है हमें और किसी से क्या,
राजी है रजा में तेरी हमे और ख़ुशी से क्या,
वही मंजिल है अपनी जहा तेरा ठिकाना है,
माँ शारदा मैया के मंदिर को जाना है ॥

माँ शारदा मैया के मंदिर को जाना है,
महिहर की मिटी को माथे से लगाना है,
माँ शारदा मैया के मंदिर को जाना है ॥

Maa Sharda Maiya Ke Mandir Ko Jana Hai Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी