रट ले हरि का नाम सब छोड़ दे उल्टे काम भजन लिरिक्स | Rat Le Hari Ka Naam Vishnu Bhajan Lyrics

यह अद्बुध हरी भजन “रट ले हरि का नाम सब छोड़ दे उल्टे काम भजन लिरिक्स | Rat Le Hari Ka Naam Vishnu Bhajan Lyrics” पंडित घनश्याम शर्मा जी का गाया हुआ है। इस भजन में हरी भक्त भगवन विष्णु के एक बार दर्शन की अभिलाषा व्यक्त कर रहे है।


Rat Le Hari Ka Naam Vishnu Bhajan Lyrics

रट ले हरि का नाम,
सब छोड़ दे उल्टे काम,
बैरी रट ले हरि का नाम।।

जिस दौलत पर तुझे है भरोसा,
जाने किस दिन दे जाये धोका,
ये तो लूट जाये सरेआम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम।।

देख क्यू हँसता सुंदर काया,
चिता बिच जब जाएगा जलाया,
तेरा माँस रहेगा ना चाम,
बैरी रट ले हरि का नाम।।

पाप करे और गँगा नहाये,
किससे तु अपने पाप छिपाये,
तेरा होगा बुरा अंजाम,
बैरी रट ले हरि का नाम।।

रट ले हरि का नाम,
सब छोड़ दे उल्टे काम,
बैरी रट ले हरि का नाम।।

Rat Le Hari Ka Naam Vishnu Bhajan Lyrics

हमें उम्मीद है की भगवान विष्णु के भक्तो को यह आर्टिकल “रट ले हरि का नाम सब छोड़ दे उल्टे काम भजन लिरिक्स | Rat Le Hari Ka Naam Vishnu Bhajan Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Rat Le Hari Ka Naam Vishnu Bhajan Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी