भगवान गणेश “तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल लिरिक्स | Tum Ho Ganesh Bemisal Bemisal Lyrics” शहनाज अख्तर जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Tum Ho Ganesh Bemisal Bemisal Lyrics
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल
कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल
नजर ना लागे लागे नज़र का टिका
कुमकुम रोली लागे निका
करे शिव पूजा लिये पूजन का थाल
कहे गौरा राणी….
चन्दन के झुलना में झूले रे गणेशा
रेशम की डोर लागी गोटेदार लेसा
भैया कार्तिकेय देख हो निहाल
कहे गौरा राणी…..
बाल गणेश देखो मुस पे विराजे
खड़ग त्रिशूल धनुष हाथन में साजे
बन के चले है जैसे दानवो के काल
कहे गौरा राणी…..
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल
कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल
Tum Ho Ganesh Bemisal Bemisal Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल लिरिक्स | Tum Ho Ganesh Bemisal Bemisal Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tum Ho Ganesh Bemisal Bemisal Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।