दुर्गा माता का भजन “शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे लिरिक्स | Sherawali Tu Hamesha Mere Sath Rahe Lyrics” राजीव गाँधी जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Sherawali Tu Hamesha Mere Sath Rahe Lyrics
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे
मेरी जुबां पे बस यही जाप रहे
मेहरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे
जबसे चढ़ी तेरे दर की ये पोडियां
होने लगी दूर मेरी कमियां थी जेड़ियाँ
ममता की छाँव में बिठाले एक बार माँ
जी भर के नैनो में भर लूँ दीदार माँ
माँ की ममता से घर आबाद रहे
शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे
हमको तो मिल गया तेरा माँ ठिकाना
चैन सुकून का ये ही है खज़ाना
सूनी सूनी ज़िन्दगी तूने महकाई
भक्ति की अलख माँ तुमने जगाई
माँ पे अडिग मेरा विश्वास रहे
शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे
दुखड़ा है क्या पल में पहचानती
सच क्या है झूठ क्या माँ सब जानती
राजीव को आवास ये यकीन है
हुआ जो कहीं नहीं यहाँ मुमकिन है
भक्ति का नशा दिन रात रहे
शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “शेरावाली तू हमेशा मेरे साथ रहे लिरिक्स | Sherawali Tu Hamesha Mere Sath Rahe Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sherawali Tu Hamesha Mere Sath Rahe Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।