श्याम बुलाये रे भजन लिरिक्स | Shyam Bulaye Re Bhajan Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “श्याम बुलाये रे भजन लिरिक्स | Shyam Bulaye Re Bhajan Lyrics” दीपक मुंद्रिया जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Shyam Bulaye Re Bhajan Lyrics

रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।
श्याम बुलाये रे,
मेरा घनश्याम बुलाये रे ।।

रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।

आया है पावन ये महीना,
जन्माष्टमी आई है श्याम के रंग में रंग गए सब ।
भक्तो ने धूम मचाई है,
चलकर तू वृंदावन प्यारे श्याम के रंग में रँगले ।।

रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।

सावला वो मुस्कान है मीठी बंसी मधुर बजाए रे,
छीके से माखन को चुराकर मस्त मगन हो जाये रे ।
माखन चोर वो मुरली वाला सबके मन को हर ले ।।

रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।

गोपिन संग कभी रास रचाये कभी वो गइयाँ चराये रे,
सबको ऐसे प्यार करे सबको अपना वो बनाये रे ।
अपने प्यारे निज भगतो के सारे संकट हर ले ।।

रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।

भक्त रे तू भी इस जीवन को श्याम हवाले कर दे रे,
राधे राधे जपकर तू भी चरणों में मस्तक धर ले रे ।
हो जाएगा पार ये बेड़ा श्याम भजन तू कर ले ।।

रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।

श्याम बुलाये रे मेरा घनश्याम बुलाये रे ।
रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।।

राम भजनदुर्गा भजनविष्णु भजनआरती
शिव भजनश्याम भजनगणेश भजनचालीसा
कृष्ण भजनहनुमान भजनसाईं भजनस्तुति
गुरु भजनशनि भजनदेशभक्तिस्तोत्र
लक्ष्मी भजनराधा भजनजैन भजनमीरा

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “श्याम बुलाये रे भजन लिरिक्स | Shyam Bulaye Re Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Shyam Bulaye Re Bhajan Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी