श्री बालाजी सरकार है मेहंदीपुर दरबार है लिरिक्स | Shri Bala Ji Sarkar Hai Mehandipur Darbaar Hai Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “श्री बालाजी सरकार है मेहंदीपुर दरबार है लिरिक्स | Shri Bala Ji Sarkar Hai Mehandipur Darbaar Hai Lyrics” – सुनीता खेरवाल जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Shri Bala Ji Sarkar Hai Mehandipur Darbaar Hai Lyrics

श्री बालाजी सरकार है, मेहंदीपुर दरबार है ।
मन की अख्खियाँ खोल के देखो, यह सच्चा दरबार है ।।

सीताराम सहायक जिनके, और अंजनी माई है,
आगे भैरव सेवा करते, कोतवाल ठकुराई है ।
लीला बड़ी अपार है, भूतों को पड़ती मार है,
मन की अख्खियाँ खोल के देखो, यह सच्चा दरबार है ।।

श्री बालाजी सरकार है, मेहंदीपुर दरबार है ।।

प्रेतराज मंदिर के पीछे, जो जन अरज़ लगाते हैं,
सुनते हैं वो सबकी विनती, फौरन हुक्म सुनाते हैं ।
जिन्नों ने मान ली हार है, भूत बड़े लाचार हैं,
मन की अख्खियाँ खोल के देखो, यह सच्चा दरबार है ।।

श्री बालाजी सरकार है, मेहंदीपुर दरबार है ।।

भोले बाबा हैं भंडारी, उनसे अरज़ हमारी हैं,
दो हमको सत्य ज्ञान मिटा दो, सबके दुःख त्रिपुरारि हैं ।
घाटा रहे गुलज़ार है, भक्तों का बेड़ा पार है,
मन की अख्खियाँ खोल के देखो, यह सच्चा दरबार है ।।

श्री बालाजी सरकार है, मेहंदीपुर दरबार है ।।

सेवक महंत गणेश गुणीले, हनुमत प्रेम रंगीले रे,
आओ सब मिल प्रेम मगन हों, चरणामृत रस पी ले रे ।
बदकार रहे मँझधार हैं, संकट उतरे पार हैं,
मन की अख्खियाँ खोल के देखो, यह सच्चा दरबार है ।।

श्री बालाजी सरकार है, मेहंदीपुर दरबार है ।।

Shri Bala Ji Sarkar Hai Mehandipur Darbaar Hai Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “श्री बालाजी सरकार है मेहंदीपुर दरबार है लिरिक्स | Shri Bala Ji Sarkar Hai Mehandipur Darbaar Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Shri Bala Ji Sarkar Hai Mehandipur Darbaar Hai Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी