कर मंदिर निर्माण दना दन बजरंगी लिरिक्स | Kar Mandir Nirman Dna Dan Bajrangi Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “कर मंदिर निर्माण दना दन बजरंगी लिरिक्स | Kar Mandir Nirman Dna Dan Bajrangi Lyrics” – सुनील सत्यार्थी जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Kar Mandir Nirman Dna Dan Bajrangi Lyrics

कर मंदिर निर्माण दना दन बजरंगी,
जय श्री राम जय श्री राम ।
पवन वेग से राम जन्म भूमि पर आ,
जय श्री राम जय श्री राम ।।

पवन पुत्र हनुमान दना दन बजरंगी,
कर मंदिर निर्माण दना दन बजरंगी ।
जय श्री राम जय श्री राम ।।

संकट मोचन राम धरा पर संकट है ।
जय श्री राम जय श्री राम ।।

डाल रहा व्यवधान दुशाशन बजरंगी,
कर मंदिर निर्माण दना दन बजरंगी ।
जय श्री राम जय श्री राम ।।

कर मंदिर निर्माण दना दन बजरंगी ।
जय श्री राम जय श्री राम ।।

बज्र उठाओं गदा घुमाओ आगे बढ़ो,
जय श्री राम जय श्री राम ।
खनकाओ कृपाण खनाखन बजरंगी ।।

कर मंदिर निर्माण दना दन बजरंगी ।
जय श्री राम जय श्री राम ।।

गिरी उठाओं दुष्टो का संहार करो,
जय श्री राम जय श्री राम ।
गिरी उठाओं दुष्टो का संहार करो,
जय श्री राम जय श्री राम ।।

है तुझ पर अभिमान महा बजरंगी,
जय श्री राम जय श्री राम ।
कर मंदिर निर्माण दना दन बजरंगी,
जय श्री राम जय श्री राम ।।


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “कर मंदिर निर्माण दना दन बजरंगी लिरिक्स | Kar Mandir Nirman Dna Dan Bajrangi Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kar Mandir Nirman Dna Dan Bajrangi Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी