कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “सारी दुनिया है दीवानी लिरिक्स | Sari Duniya Hai Deewani Lyrics” साध्वी पूर्णिमा जी का गाया हुआ है। इस भजन में राधा रानी के भक्त उनकी भक्ति में लीन है और राधा रानी के गुणगान गा रहे है।
Sari Duniya Hai Deewani Lyrics
सारी दुनिया है दीवानी,
राधा रानी आपकी।
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
सारा जहा है एक चमन और,
इस चमन के फूल हम,
और इन सभी फूल में श्यामा,
हम निशानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
जैसे गंगा और जमुना की,
धारा बहती भूमि पर,
वैसे ही बहती है ममता,
राधा रानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
तन भी तेरा मन भी तेरा,
मेरा क्या है लाडली,
तेरा तुझको सौपति हू,
यह निशानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
उमर भर गाती रहु में,
महिमा श्यामा आपकी,
अपने चरनो में ही रखना,
मेहरबानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
हमें उम्मीद है की राधा रानी के भक्तो को यह आर्टिकल “सारी दुनिया है दीवानी लिरिक्स | Sari Duniya Hai Deewani Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sari Duniya Hai Deewani Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।