साँसों की माला पे सिमरूं मैं सांई राम भजन लिरिक्स | Saanso Ki Mala Pe Simaru Me Sairam Bhajan Lyrics

साई बाबा का भजन “साँसों की माला पे सिमरूं मैं सांई राम भजन लिरिक्स | Saanso Ki Mala Pe Simaru Me Sairam Bhajan Lyrics” भजन तरुण सागर जी का गाया हुआ है। साई बाबा अपने भक्तो पर हमेसा कृपा बनाये रखते है।


Saanso Ki Mala Pe Simaru Me Sairam Bhajan Lyrics

श्लोक
सांस आती है सांस जाती है,
सिर्फ मुझको है इंतजार तेरा,
आंसुओ की घटाए पी पी के,
अब तो कहता है यही प्यार मेरा।।

​साँसों की माला पे सिमरूं मैं सांई राम,
साई को जपते जपते गुजरे मेरे सुबह श्याम,
अपने मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम।।

साईं के रंग मे एसी दुबी हो गयी एक हि रुप,
साई के चरनो मे आया मेरी रुह को आराम,
​साँसों की माला पे, सिमरूं मैं सांई राम।।

साईं सहारे मेने छोड़ी, अपनी जीवन डोर,
मेरी नैय्या चाहे डूबे, चाहे उतरे पार,
​साँसों की माला पे, सिमरूं मैं सांई राम।।

साईं शरन मे जो कोई आवे होता है उध्धार,
करता हे मेरा साई सागर का बस नाम,
​साँसों की माला पे, सिमरूं मैं सांई राम।।

​साँसों की माला पे सिमरूं मैं सांई राम,
साई को जपते जपते गुजरे मेरे सुबह श्याम,
अपने मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम।।

Saanso Ki Mala Pe Simaru Me Sairam Bhajan Lyrics

हमें उम्मीद है की साई बाबा के भक्तो को यह आर्टिकल “साँसों की माला पे सिमरूं मैं सांई राम भजन लिरिक्स | Saanso Ki Mala Pe Simaru Me Sairam Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Saanso Ki Mala Pe Simaru Me Sairam Bhajan Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी