मेरा दिल तो दिवाना हो गया भजन लिरिक्स | Mera Dil To Divana Ho Gaya Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मेरा दिल तो दिवाना हो गया भजन लिरिक्स | Mera Dil To Divana Ho Gaya Lyrics” प्रेम महरा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Mera Dil To Divana Ho Gaya Lyrics

​दोहा
मेरे टुटे दिल को उठाना पडेगा,
उठा के जिगर से लगाना पडेगा,
मान लिया कि मैं तो नहीं तेरे काबिल,
मुझे अपने काबिल बनाना पडेगा,
तेरे प्यार का मेरा दिल तो है पागल,
मेरे सामने तुझे आना पडेगा।।

मेरा दिल तो दिवाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।
ओ मुरली वाले तेरा,
बंशी वाले तेरा,
कमली वाले तेरा,
अरे नज़रों का निशाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।

जबसे नजर से नजर मिल गई है,
उजड़े चमन की कली खील गई है,
क्या नजरे मिलाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।

दिवानगी ने क्या क्या दिखाया,
दुनिया छुड़ाके तुमसे मिलाया,
दिवाना जमाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।

प्राणों के प्यारे कहा छुप गये हो,
नैनो के तारे कहा छुप गये हो,
क्या नजरे मिलाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।

तु मेरा प्यारा प्यारा मै तेरा पागल,
तिरछी नजर से दिल मेरा घायल,
मेरे दिल मे ठिकाना हो गया,
मुरली वाले तेरा।।

Mera Dil To Divana Ho Gaya Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरा दिल तो दिवाना हो गया भजन लिरिक्स | Mera Dil To Divana Ho Gaya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mera Dil To Divana Ho Gaya Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी