श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “श्याम को मेलो आयो है लिरिक्स | Shyam Ko Melo Aayo Hai Lyrics” मुकेश बागड़ा जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Shyam Ko Melo Aayo Hai Lyrics
फागन में खाटू भगता को रेलों आयो है
श्याम को मेलो आयो है,
रंगीलो फागन आयो श्याम को नयतो आयो
भक्ता की टोली आवे ध्वजा भी संग ले जावे,
जैकारो माहरा श्याम धनि को खूब गुंजायो है
श्याम को मेलो आयो है,
भगत सब नाचे गावे मस्ती में रंग उडावे,
दर्श पा कर बाबा का सेवाकियाँ मौज उडावे,
भगता पर म्हारा श्याम धनि को जादू छायो है
श्याम को मेलो आयो है,
सजी है खाटू नगरिया लगे है आज दुल्हनिया
भगत सब बना भराती बना दूल्हा सांवरिया
केसर चन्द तिलक लगा बैठ्यो मुस्कायो है
श्याम को मेलो आयो है,
कोई तो ढोल मझीरा और कोई चंग बजावे
कोई पद बाँध के घुंगरू नाच के श्याम रिजावे
फागन के मेला में खूब यो रंग जमायो है
श्याम को मेलो आयो है,
जो भी फागन में आवे मुरादा मन की पावे
दोन्यू हाथा से भर भर सांवरो माल लुटावे
पूरा हो सी काम अमन जो सोच के आयो है
श्याम को मेलो आयो है।
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “श्याम को मेलो आयो है लिरिक्स | Shyam Ko Melo Aayo Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Shyam Ko Melo Aayo Hai Lyrics भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।