Mata Ka Aahvaan Lyrics
मेरी आन रखना मेरी शान रखना
मेरी मैया बेटे का तुम ध्यान रखना
बनाना मेरे भगय तुम दुःख दूर करना
तू ही लक्ष्मी मेरे भंडार भरना
ना निरास दर से मुझे तुम लौटाना
सदा वैरियो से मुझे तुम बचाना
मुझे तो तेरा बल है विश्वास है तेरा
तेरे चरणों में है नमस्कार मेरा
चामुंडा दसो दिशाओं में हर कष्ट मेरा
हरो संसार से मेरी रक्षा करो
रक्षा करो मातेश्वरी दास के कष्ट मिटाओ
दास की रक्षा को सदा सिंह चढ़ी माँ आओ
या देवी सर्वभूतेषु ज्योति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
जय हो माँ जय हो माँ तेरी जय हो माँ
माँ पहाड़ा वालिये तेरी जय जयकार
मैया शेरावालिये तेरी जय जयकार
तेरी लीला कोई ना जाने
तेरी महिमा अपरम्पार माँ
पहाड़ा वालिये तेरी जय जयकार
माँ पहाड़ा वालिये तेरी जय जयकार
प्रथम गौरा जी को वंदना फिर मानवा गणेश
सिमरा माता शारदा कंठ करो प्रवेश मेरी माँ
मेरी आन रखना मेरी शान रखना माँ
आनंद ही आनंद करो कल्याणी कल्याण
आठ पहर चौसठ घड़ी धार
चरना का ध्यान भोली माँ
मेरी आन रखना मेरी शान रखना
माँ मैया बेटे का ध्यान रखना
जरा प्रेम से बोलो
जय माता दी
मेरी माँ भोली
जय माता दी
माँ नैना देवी
जय माता दी
माँ वैष्णो देवी
जय माता दी
माँ झंडे वाली
जय माता दी
माँ कालका रानी
जय माता दी
नवराते वालिये तेरी जय जयकार
माँ पहाड़ा वालिये तेरी जय जयकार
मैया शेरावालिये तेरी जय जयकार
तेरी लीला कोई ना जाने
तेरी महिमा अपरम्पार माँ
माँ पहाड़ा वालिये तेरी जय जयकार
तुम कृपा महारानी हम पर कृपा करो
हम पर कृपा करो सब पर कृपा करो
तुम कृपा महारानी हम पर कृपा करो
सदा भवानी दाहिनी सन्मुख रहते गणेश
पांच देव रक्षा करे ब्रह्मा विष्णु महेश
मेरी आन रखना मैया जी मेरी शान
रखना मैया बेटे का ध्यान रखना
ऊँचे आसन बैठ के माँ सबका मुजरा ले भोली
जैसी जा की भावना वैसा ही फल दे मेरी माँ
मेरी आन रखना मैया जी मेरी शान रखना
मैया बेटे का ध्यान रखना
मैया सुहे सुहे चोलिया वालिये भोली माँ
तेरे गल फुला वाले हार
तुसी पहरो देवी आदि कवार
ज्योता तो मै वारी जावा वारी जावा
मैया पंचरंग सतरंग नौ रंग
माड़िया वालिये भोली माँ
तेरे गल फुला वाले हार
ज्योता तो मै वारी जावा वारी जावा
हे मैया जी चोला पहनो
भक्त पहनाये माला पहनो
पहनो देवी आदि कवार
वारी जावा वारी जावा वारी जावा
हे माँ बलिहारी जावा
हे माँ तुझे वारी जावा जावा
वारी जावा वारी जावा
वारी जावा वारी जावा वारी जावा