सोने की लंका लिरिक्स | Sone Ki Lanka Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “सोने की लंका लिरिक्स | Sone Ki Lanka Lyrics” – संतराम बंजारा राजेश रोशन जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Sone Ki Lanka Lyrics

कांधे पे रख के गदा,
चल दिये सीना तान,
माता सिया की खोज में,
चल पड़े वीर हनुमान।

सोने की लंका,
अरे सोने की लंका जला गयी थी,
गये निशाचर भाग,
ऐसी लगायी आग,
रावण का तोड़ा मान,
जय जय महावीर बलवान,
ओ जय जय पवनपुत्र हनुमान,
जय जय महावीर बलवान,
जय जय पवनपुत्र हनुमान।।

अक्षय को तूने मार गिराया
इंद्रजीत बेहद घबराया
अरे अक्षय को तूने मार गिराया
इंद्रजीत बेहद घबराया

ब्रह्मा फास सम्मान किया था
दसमुख का हिर्दय दहलाया
दसमुख का हिरदय दहलाया
अरे दिन की तूने रात बनायी

अपनी जमाके धार
लंका बनायी राख
गंग तेजातु धान,
जय जय महावीर हनुमान
ओ जय जय पवनपुत्र बलवान
जय जय महावीर बलवान
जय जय पवनपुत्र हनुमान

जय हो बालाजी की जय हो
जय हो बालाजी की जय हो
जय हो बालाजी की जय हो
जय हो बाला की जय…..

अजर अमर हो तेरी काया
जान की आशीर्वाद दिया
अजर अमर हो तेरी काया
जान की आशीर्वाद दिया

तीन लोक तेरी पूजा होगी
सुन तूने सिंगनाद किया
सुन तूने सिंगनाद किया
श्री राम ने भी माना था

हनुमत का एहसान
पुत्र का दे सम्मान
तू ज्ञान गुणों की खान
जय जय महावीर हनुमान

ओ जय जय पवनपुत्र बलवान
जय जय महावीर बलवान
जय जय पवनपुत्र हनुमान
अरे सोने की लंका जला गयी थी

गये निशाचर भाग
ऐसी लगायी आग
रावण का तोड़ा मान
जय जय महावीर बलवान

ओ जय जय पवनपुत्र हनुमान
जय जय महावीर बलवान
जय जय पवनपुत्र हनुमान

Sone Ki Lanka Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “सोने की लंका लिरिक्स | Sone Ki Lanka Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “सोने की लंका लिरिक्स | Sone Ki Lanka Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी