कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मैं तो तेरा प्रेम दीवाना प्रेम करो कृष्णा लिरिक्स | Me To Tera Prem Diwana Prem Karo Krishana Lyrics” शिवम शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Me To Tera Prem Diwana Prem Karo Krishana Lyrics
मैं तो तेरा प्रेम दीवाना प्रेम करो कृष्णा ।
याद में तेरी तड़प रहा मन प्रेम करो कृष्णा ।।
पल पल हर पल तुमको पुकारू,
जन्म जन्म से बाट निहारु ।
करदो किरपा तोपे तन मन वारु,
अपने भाग का फूल समज कर ।।
प्रेम करो कृष्णा…
जब से तुम संग प्रेम बड़ा है,
तब से आस का दीप जला है ।
तेरे बिन अब चैन कहा है,
तड़प हिरदय की नाथ समज कर ।।
प्रेम करो कृष्णा…
नैन निगोड़े नीर बिहावे,
बैरी मनवा धीर गवावे ।
दुरी तुम्हारी सही ना जाई,
नंदू दीन शरण तेरी आयो ।।
प्रेम करो कृष्णा…
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मैं तो तेरा प्रेम दीवाना प्रेम करो कृष्णा लिरिक्स | Me To Tera Prem Diwana Prem Karo Krishana Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Me To Tera Prem Diwana Prem Karo Krishana Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।