मेरे शंकर पधारो जरा लिरिक्स | Mere Shankar Padharo Jara Lyrics

भगवान शिव का भजन “मेरे शंकर पधारो जरा लिरिक्स | Mere Shankar Padharo Jara Lyrics शक्ति साब जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Mere Shankar Padharo Jara Lyrics

मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,
मुझपर आयी बालाओ को,
दूर करो जरा मेरे शंकर ।।

मेरी पुकार सुनो एक बार,
ऐ भोले बाबा जटा धार,
तेरी राह हम तकते है,
आ मेरा करदो उद्धार,
मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,
मुझपर आयी बालाओ को,
दूर करो जरा मेरे शंकर ।।

तेरा नाम जपते है
नमः शिवाय रटते है,
सुना है तेरा भक्तो के पल में
सब दुःख कटते है,
मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,
मुझपर आयी बालाओ को,
दूर करो जरा मेरे शंकर ।।

तुहि है त्रिलोकी नाथ,
सर पर हमारे रखदो हाथ,
भोले अब तो आ जाओ,
हम को दर्श दिखा जाओ,
मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,
मुझपर आयी बालाओ को,
दूर करो जरा मेरे शंकर ।।

Mere Shankar Padharo Jara Lyrics

हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे शंकर पधारो जरा लिरिक्स | Mere Shankar Padharo Jara Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mere Shankar Padharo Jara Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी