मेरे भोले बाबा देखो भंगिया के दीवाने लिरिक्स | Mere Bhole Baba Dekho Bhangiya Ke Deewane Lyrics

भगवान शिव का भजन “मेरे भोले बाबा देखो भंगिया के दीवाने लिरिक्स | Mere Bhole Baba Dekho Bhangiya Ke Deewane Lyrics” बेटी प्रियंका जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Mere Bhole Baba Dekho Bhangiya Ke Deewane Lyrics

मेरे भोले बाबा देखो भंगिया के दीवाने
भंगिया के दीवाने है भंगिया के दीवाने है
मेरे भोले बाबा देखो भंगिया के दीवाने

लड्डू पेडा मेवा मिशरी भोले जी न खाते है,
गोरा जी से भांग देखो भोले जी घुट वाते है
घोट घोट के गोरा के हाथ में पड़ गए छाले है
मेरे भोले बाबा देखो भंगिया के दीवाने

मेरे प्यारे भोले बाबा देखो वरदानी है
बाबा को जो ध्याते उनको होती न परेशानी है
पल भर में खुश हो कर भोले सब को उसाने वाले है
मेरे भोले बाबा देखो भंगिया के दीवाने

Mere Bhole Baba Dekho Bhangiya Ke Deewane Lyrics

हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे भोले बाबा देखो भंगिया के दीवाने लिरिक्स | Mere Bhole Baba Dekho Bhangiya Ke Deewane Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Mere Bhole Baba Dekho Bhangiya Ke Deewane Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी