Meri Maa Tune Mujhe Bulaya Lyrics


Meri Maa Tune Mujhe Bulaya Lyrics

ओढ़ चुनरिया मैया बैठी अपने ऊँचे डेरे
दूर दूर से भक्त है आये करने दर्शन तेरे
आता है दरबार में वो ही माता जिसे बुलाये
किस्मत वाला है वो जो माता को चुनार चढ़ाये
जय हो मैया के दरबार की

मेरी माँ तूने मुझे बुलाया चुनरिया में भी ले आया
में भी ले आया चुनरिया में भी ले आया
कर दे भव से पार ओ मईया तूने सबको पार कराया
सबको पार कराया मैया सबको पार कराया

मेरी माँ तूने मुझे बुलाया चुनरिया में भी ले आया
मेरी माँ विघ्नेश्वरी है जय हो
मेरी माँ परमेश्वरि है जय हो
मेरी माँ शिव पटरानी जय हो
की महिमा वेद बखानी जय हो
मेरी माँ विघ्नेश्वरी है जय हो
मेरी माँ परमेश्वरि है जय हो
मेरी माँ शिव पटरानी जय हो
की महिमा वेद बखानी जय हो
मेरी माँ विघ्नेश्वरी है जय हो
मेरी माँ परमेश्वरि है जय हो
मेरी माँ शिव पटरानी जय हो
की महिमा वेद बखानी जय हो
मेरी माँ विघ्नेश्वरी है जय हो
मेरी माँ परमेश्वरि है जय हो
मेरी माँ शिव पटरानी जय हो
की महिमा वेद बखानी

मेरी माँ तूने मुझे बुलाया चुनरिया में भी ले आया
कर दे भव से पार ओ मैया तूने सबको पार कराया
दक्ष सुता आदि शक्ति माँ बावन पीठ स्वयंभू
माँ जगदम्बे तेरी भक्ति जगत पिता शिव शम्भु

माँ की अपरम्पार है माया कोई पार नहीं पाया
मेरी माँ तूने मुझे बुलाया चुनरिया में भी ले आया
शेर की करे सवारी जय हो
मेरी माँ मंगलकारी जय हो
वैष्णो जम्मू वाली जय हो

मेरी माँ तूने मुझे बुलाया चुनरिया में भी ले आया
कर दे भव से पार ओ मैया तूने सबको पार कराया
त्रिशूलधारी जगकल्याणी कर माला वरदानी
अष्ट सिद्धि नव निधि के दाती काल कपाल भवानी

दास तेरे दर आया माता झोली खाली है लाया
मेरी माँ तूने मुझे बुलाया चुनरिया में भी ले आया
लांगुरिया ध्वजा उठाये जय हो
की भैरव चवर डुलाय जय हो
देव गण करे आरती जय हो
गणाधिपति मात की जय हो

मेरी माँ तूने मुझे बुलाया चुनरिया में भी ले आया
कर दे भव से पार ओ मैया तूने सबको पार कराया
मेरी माँ विघ्नेश्वरी है जय हो
मेरी माँ परमेश्वरि है जय हो
मेरी माँ शिव पटरानी जय हो
की महिमा वेद बखानी जय हो
शेर की करे सवारी जय हो
मेरी माँ मंगलकारी जय हो
मेरी माँ मेहरवाली जय हो
वैष्णो जम्मू वाली जय हो
लांगुरिया ध्वजा उठाये जय हो
की भैरव चवर डुलाय जय हो
देव गण करे आरती जय हो
गणाधिपति मात की जय हो

मेरी माँ तूने मुझे बुलाया चुनरिया में भी ले आया
कर दे भव से पार ओ मैया तूने सबको पार कराया

Meri Maa Tune Mujhe Bulaya Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी