श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam” प्रवेश शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam Lyrics
धन्यवाद् उस प्रेमी का हमको जो खाटू लाया
उसके लिए भी मांगो जिसने श्याम से मिलाया
कृपा बनाये रखना सबपे ही बाबा हर दिन
खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम
खुशियों की हुई शुरुआत दूर होने लगे अब ग़म
खाटू की इस माटी को माथे पे जो लगाया
खोया हुआ भरोसा वापस है लौट आया
श्याम जैसा मीत मिला मुस्कुराने लगे अब हम
खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम
खाटू की इस धरती में कुछ तो है बात प्यारे
हारे को जीत मिलती सच होते सपने सारे
पीछे मुद के देखा ना कभी क्या थे क्या हो गए हैं हम
खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम
न स्वर्ग न ही बैकुंठ किसी लोक से है तुलना
खाटू में जन्म लेना देवो का भी है सपना
मोहित की यही ख्वाहिश खाटू जी में निकले दम
खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम
Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।