भवसागर पड़ी मेरी नैया लिरिक्स | Bhavsagar Padi Meri Naiya Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “भवसागर पड़ी मेरी नैया लिरिक्स | Bhavsagar Padi Meri Naiya Lyrics” सौरभ मधुकर जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Bhavsagar Padi Meri Naiya Lyrics

भवसागर पड़ी मेरी नैया
अब आ जा रे मेरे कन्हैया 
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में
मेरी नईया का बन जा खेवईया

बीच सभा में जब द्रौपदी ने
तुमको टेर लगाई थी
प्रेम के बंधन में बंध कर
तूने बहन की लाज बचाई थी

जब द्रौपदी ने तुमको पुकारा
आया बहना का बन के तू भइया
कहीं डूब ना जाऊं मझदार में
मेरी नइया का बन जा खेवईया

सखा सुदामा से साँवरिया
तूने निभायी थी यारी
मीरा के विष के प्याले को
अमृत कर दिया बनवारी

नानी,नरसी ने तुझको पुकारा
आया आया तू बंशी बजईया
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में
मेरी नईया का बन जा खेवईया

जरा सामने तो आ साँवरिया
छुप छुप छलने में क्या राज है
यूँ छुप ना सकेगा तू मोहन
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है

‘सौरभ मधुकर’ हमने सुना है
भगत बिना भगवान नहीं
भावना के भूखे है भगवन,
कहते वेद पुराण यही

आज मैंने भी तुझको पुकारा,
आके थाम ले मेरी तू बइयां
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में
मेरी नईया का बन जा खेवईया

भवसागर पड़ी मेरी नैया
अब आ जा रे मेरे कन्हइया
कहीं डूब ना जाऊं मझधार में
मेरी नईया का बन जा खेवईया

Bhavsagar Padi Meri Naiya Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “भवसागर पड़ी मेरी नैया लिरिक्स | Bhavsagar Padi Meri Naiya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bhavsagar Padi Meri Naiya Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी