श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “श्याम बाबा ने बुलाया है लिरिक्स | Shyam Baba Ne Bulaya Hai Lyrics” विकास दास जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Shyam Baba Ne Bulaya Hai Lyrics
श्याम बाबा ने बुलाया है
हमको तो जाना है
हम पागल प्रेमियों का
खाटू में ठिकाना है…
मेरे श्याम बुलाये जिसे
वो लोग निराले हैं
हम क्यूं ना इतरायें
हम खाटू वाले हैं
खाटू की धरती पे
जीवन ये बिताना है….
दुनिया में ना जन्नत में
जो नज़र खाटू का
टीनो लोकों में बाजे डंका
मेरे श्याम बाबा का
खाटू कि राज में मुझे
बन राज मिल जाना है…
कोई चिंता सताए ना डर
श्यामा बाबा जी के प्रायों को
श्याम करते हैं जिसकी फ़िकर
ना लगती नज़र उसको
विकास को चौखट पे
जीना मर जाना है
Shyam Baba Ne Bulaya Hai Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “श्याम बाबा ने बुलाया है लिरिक्स | Shyam Baba Ne Bulaya Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Shyam Baba Ne Bulaya Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।