हम महाकाल के दिवाने है लिरिक्स – Hum Mahakal Ke Diwane Hai Lyrics

Hum Mahakal Ke Diwane Hai Lyrics

हम महाकाल के दिवाने है
सारी दुनिया से हम बेगाने है
हम तो बाबा को चाहने वाले है
हम महाकाल के दिवाने है

वो तो भस्मी भभूत वाला है
वो तो पीता ही विष का प्याला है
हम भी भस्मी रमाने वाले है
हम महाकाल के दिवाने है

दीवाना मै दीवाना
महाकाल का मै हु दीवाना

जिनके माथे की शोभा चंदा है
और जटाओ मे माता गंगा है
उनके कदमों मे ही जमाना है
हम महाकाल के दिवाने है

उनका जलवा बड़ा निराला है
मेरा बाबा तो डमरू वाला है
वो प्रलय भी मचाने वाला है
हम महाकाल के दिवाने है

ये भूतों की रखते है टोली
और भस्मी से खेलते होली
वो नाग बिचछु सजाने वाले है
हम महाकाल के दिवाने है

हम महाकाल के दिवाने है
सारी दुनिया से हम बेगाने है
हम तो बाबा को चाहने वाले है
हम महाकाल के दिवाने है

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी