दुर्गा माता का भजन “हार बैठा हूँ दुनिया से लिरिक्स | Haar Betha Hu Duniya Se Lyrics” कुमार कौशल जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Haar Betha Hu Duniya Se Lyrics
हार बैठा हूँ दुनिया से तेरे दरबार आया हूँ
तेरे दरबार आया हूँ तेरे दरबार आया हूँ
बिन तेरे ना कोई अपना मैया जग से सताया हूँ
हार बैठा हूँ दुनिया से तेरे दरबार आया हूँ ।।
किया था प्रेम जिस जिस को उन्ही से धोखा खाया है,
हे माँ तू न भुला देना शरण में तेरी आया हूँ
हार बैठा हूँ दुनिया से तेरे दरबार आया हूँ।।
सुना है बिगड़ी लाखो की दातिये तुम बनाती हो
ना जाने खोट क्या मुझ में नजर तुम को ना आया हूँ
हार बैठा हूँ दुनिया से तेरे दरबार आया हूँ ।।
हे माँ चरणों में तेरे शीश करे वंदन तेरा ये मनीष,
पुष्प रेहमत के बरसा दो तेरी चोकठ पे आया हूँ
हार बैठा हूँ दुनिया से तेरे दरबार आया हूँ ।।

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “हार बैठा हूँ दुनिया से लिरिक्स | Haar Betha Hu Duniya Se Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Haar Betha Hu Duniya Se ” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।