पॉपुलर भजन “प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है लिरिक्स | Prabhu Parmeshwar Tu Kitna Bhala Hai Lyrics” भोले के भक्त के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Prabhu Parmeshwar Tu Kitna Bhala Hai Lyrics
प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है
तेरी भलाई सदा की है
मेरा दिल तुझे धन्यवाद देता
मेरा प्राण तुझे स्तुति देता
कठिन समय में, तू मजबूत गढ़ है
अंधेरी रात में, तू उजियाला है
मेरी दुहाई तू सुनता
मेरा प्रभु कभी नहीं सोता
मेरी दुहाई तू सुनता
मेरा प्रभु कभी नहीं सोता
प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है
तेरी भलाई सदा की है
प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है
तेरी भलाई सदा की है
तू कहता है नहीं छोड़ूँगा
तू कहता है नहीं ठुकराउँगा
तेरा हाथ मेरी अगुवाई करता
तेरा सामर्थ मुझे बल देता
प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है
तेरी भलाई सदा की है
प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है
तेरी भलाई सदा की है
हमें उम्मीद है की भक्तो को यह आर्टिकल “प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है लिरिक्स | Prabhu Parmeshwar Tu Kitna Bhala Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Prabhu Parmeshwar Tu Kitna Bhala Hai Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।