श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “फागुन मेले में धूम मचाएगे लिरिक्स | Fagun Mele Me Dhum Machayenge Lyrics” संजू शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Fagun Mele Me Dhum Machayenge Lyrics
हाथो में लेकर निशान बाबा हम तो खाटू धाम दर तेरे आयेगे,
फागुन मेले में धूम मचाएगे,
हाथो में लेकर निशान बाबा हम तो खाटू धाम
रथ में बैठे बाबा प्यारे साथ में होंगे भगत तुम्हारे,
नित नया शिंगार करेगे,
हम तो तेरे साथ चलेगे,
बाबा थाम ले मेरा हाथ हम को ले चल साथ दर तेरे आयेगे,
फागुन मेले में धूम मचाएगे
इतनी किरपा बाबा रखना सबकी यात्रा मंगल करना,
थके न तेरा कोई प्रेमी इतनी शक्ति देनी होगी,
हम को देदो ये वरदान जीवन हो जाए तेरे नाम दर तेरे आयेगे,
फागुन मेले में धूम मचाएगे
कीर्तन तेरा करके आये नाचते गाते तुम्हे मनाये,
पग पग तेरा नाम जपे हम जय श्री श्याम केहते जाए,
जब हम पोंचे तोरण द्वार तेरी किरपा हो भरमार दर तेरे आयेगे,
फागुन मेले में धूम मचाएगे
गजिंदर तेरी सेवा करता रात और दिन ये नाम है जपता,
तेरी दया से सब कुछ पाया तूने माला माल बनाया,
हम को पूरा है विश्वाश किरपा होगी दिन और रात दर तेरे आयेगे,
फागुन मेले में धूम मचाएगे
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “फागुन मेले में धूम मचाएगे लिरिक्स | Fagun Mele Me Dhum Machayenge Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Fagun Mele Me Dhum Machayenge Lyrics भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।